पानीपत. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गोरक्षक दल के सदस्यों पर दर्ज केस वापस लिए जाएंगे. सीएम ने इस बात का ऐलान आर्य बाल भारती स्कूल में आयोजित आर्य युवा महासम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करने पर किया.
सीएम ने कहा खट्टर कि हरियाणा में गो संरक्षण एवं गो संर्वधन कानून बनाया गया है. गायों को अच्छी श्रद्धा और अच्छी मान्यता भी मिलनी जरूरी है. भारतीय संस्कृति गायों की रक्षा करने की है. गायों से पंच अमृत प्राप्त होता है. बेसहारा गायों के बंदोबस्त के लिए अभ्यारण्य खोले जा रहे हैं. गायों की रक्षा के लिए गो भक्तों ने आंदोलन चलाए. जान जोखिम में डाल कर तस्करों से गायों को बचाया. आंदोलन के दौरान गो भक्तों पर दर्ज किए गए केस सरकार खत्म करेगी. केस की फाइलों को जला दिया जाएगा.
प्रदेश में गो तस्करों को रोककर मारपीट करने, गाड़ियां फूंकने सहित कई अन्य धाराओं में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं. केस वापस होने से 400 से ज्यादा गो रक्षकों को राहत मिलेगी. प्रदेश में गो रक्षा दल बनाया गया है. 5 हजार गो रक्षक अलग-अलग जिलों में गो तस्करी रोकने में अपनी भूमिका निभाते हैं.