मुंबई. देश में असिहष्णुता पर विवादित बयान दे चुके बॉलीवुड आमिर खान के लिए अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि उन्हें हर मामले में राय देने की आदत हो गई है फिर चाहे वह एआईबी हो या असहिष्णुता विवाद. खेर ने कहा कि आमिर मेरे दोस्त है और हमने साथ में दिल, दिल है कि मानता नहीं जैसी कई फिल्में की है लेकिन उस वक्त वह आमिर खान नहीं थे. उनके अंदर बदलाव आ गए है इसलिए वह आमिर खान बन गए है.
आमिर के बयान पर अनुपम खेर पहले भी कह चुके है कि अगर आमिर को देश में बढ़ती असहनशील्ता से इतनी दिक्तत है तो उन्हें देश छोड़ कर जाने की बजाय समस्या का समाधान ढूंढने में मदद करनी चाहिए.
बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान आमिर ने यह कह दिया था कि 6-8 महीने से देश में डर का माहौल बना हुआ है जिसमें मेरी पत्नी किरण ने परिवार की सुरक्षा के लिए देश छोड़ने की बात कही है. इस बयान के बाद देश भर में आमिर की आलोचना होने लगी थी.