नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रोफेसर आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी से निकाल दिया. पार्टी ने इन चारों को घोर अनुशासनहीनता, पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की आचार संहिता के उल्लंघन करने के कारण निष्कासित किया है. पार्टी प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने बताया कि इनलोगों को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के लिए निष्कासित किया गया.
आप की राष्ट्रीय अनुशासनात्मक कार्यवाही समिति (एनडीएसी) की छह घंटे तक चली बैठक के बाद इन नेताओं को बाहर निकालने का फैसला किया गया. अनुशासन समीति की तरफ से तीन दिन पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और रविवार तक इसका जवाब देने को कहा था.
नोटिस के अपने जवाब में बागियों ने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर पार्टी के संविधान का ‘घोर उल्लंघन’ करने का आरोप लगाया और इसकी अनुशासन समिति के दो सदस्यों पर कथित रूप से ‘‘प्रायोजित’’ स्टोरी करवाने और संदिग्ध कंपनियों से चंदा स्वीकार करने के लिए हमला बोला.
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…