Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Microsoft फाउंडर बिल गेट्स ने की नीतीश से मुलाकात

Microsoft फाउंडर बिल गेट्स ने की नीतीश से मुलाकात

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद गेट्स और नीतीश की यह पहली मुलााकत है

Advertisement
  • December 5, 2015 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद गेट्स और नीतीश की यह पहली मुलााकत है. मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि नीतीश और गेट्स की मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली और इस दौरान उनके बीच स्वास्थ्य और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में कई कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई.
 
अधिकारी ने बताया कि गेट्स ने नीतीश सरकार की स्वास्थ्य, शिक्षा और मानव विकास से जुड़ी योजनाओं पर कार्यो के लिए तारीफ की. उन्होंने तमाम विकास योजनाओं में हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.
 
बता दें कि बिल गेट्स और उनका पत्नी मिलिंडा गेट्स राज्य में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के तहत पिछले कुछ सालों से काम कर रहे हैं. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य, प्रसव और नवजात बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बिहार में काम कर रहा है.

Tags

Advertisement