Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई के चीरा बाजार की इमारत में लगी आग, 4 झुलसे

मुंबई के चीरा बाजार की इमारत में लगी आग, 4 झुलसे

दक्षिण मुंबई के चीरा बाजार इलाके में गुरुवार रात एक रिहायशी इमारत में आग लग गई, आग लगने की वजह से चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement
  • December 4, 2015 6:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. दक्षिण मुंबई के चीरा बाजार इलाके में गुरुवार रात एक रिहायशी इमारत में आग लग गई, आग लगने की वजह से चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
 
फायर ब्रिगेड के मुताबिक, चीरा बाजार की इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में एक गोदाम है. आग पहले गोदाम में लगी, जो बाद में चौथी मंजिल तक फैल गई. 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चौथी मंजिल पर रखा एक सिलेंडर भी फट गया, जिस वजह से आग ने तेजी से पूरी बिल्डिंग को अपनी गिरफ्त में ले लिया. इमारत के काफी पुरानी होने और अंदर सीढियों के भी लकड़ी की बने होने की वजह से आग तेजी से फैल गई. आग लगने चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं और उन्हें नजदीक के जीटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अब वो खतरे से बहार हैं. बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. हम लोगों को सुरक्षीत बिल्डिंग से बहार निकाल रहे हैं.

Tags

Advertisement