Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गोमांस की अफवाह के बाद हरियाणा में हिंसा, 10 घायल

गोमांस की अफवाह के बाद हरियाणा में हिंसा, 10 घायल

हरियाणा के पलवल जिले में गुरुवार को गोमांस को लेकर फैली अफवाह के बीच पुलिस और आम जनता के बीच हिंसा भड़क उठी और झड़प में कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें चार गांववाले और छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

Advertisement
  • December 4, 2015 4:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
गुड़गांव. हरियाणा के पलवल जिले में गुरुवार को गोमांस को लेकर फैली अफवाह के बीच पुलिस और आम जनता के बीच हिंसा भड़क उठी और झड़प में कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें चार गांववाले और छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
 
गांववालों द्वारा गोमांस लदे होने की शंका के चलते एक ट्रक को रोके जाने के बाद यह हिंसा भड़की. लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पीट दिया और ट्रक को काफी नुकसान पहुंचाया. बाद में पलवल-अलीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया.
 
हरियाणा के जनसंपर्क उपनिदेशक (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) आर. एस. सांगवान ने बताया, “गो-रक्षा स्वयंसेवकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. यह किसी तरह की सांप्रदायिक हिंसा का मामला नहीं है.” पलवल के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने कोई जवाब नहीं दिया.
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसक झड़प में छह पुलिसकर्मी और चार गांववाले घायल हुए हैं. स्थानीय रहवासियों ने ट्रक के सह-चालक के साथ मारपीट की, हालांकि ट्रक का ड्राइवर भागने में सफल रहा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मेवात में घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Tags

Advertisement