Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • JDU के विजय चौधरी बने बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष

JDU के विजय चौधरी बने बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष

बिहार की 16वीं विधानसभा के लिए बुधवार को विजय कुमार चौधरी को निर्विरोध विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है. चौधरी बिहार के सरायरंजन सीट से विधायक हैं. बिहार विधानसभा की बुधवार को बैठक शुरू होते ही कार्यवाहक अध्यक्ष सदानंद सिंह ने अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया प्रारंभ की. उन्होंने सदन को बताया कि 11 सदस्यों ने विजय कुमार चौधरी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया है

Advertisement
  • December 2, 2015 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना.  बिहार के सरायरंजन सीट से विधायक विजय कुमार चौधरी को निर्विरोध विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है. सीएम नीतीश ने चौधरी के अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है. नीतीश ने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखने और संसदीय परंपरा को कायम रखने के लिए सवार्नुमति का भाव जरूरी है.
 
कार्यवाहक अध्यक्ष के निर्देश पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के विधायक दल के नेता प्रेम कुमार सिंह ने चौधरी को अध्यक्ष के आसन तक पहुंचाया. नीतीश के करीबी माने जाने वाले चौधरी एनडीए की सरकार में मंत्री और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 

Tags

Advertisement