चंडीगढ़. हरियाणा के अंबाला में आंख के गलत ऑपरेशन की वजह से 15 लोगों को अपनी आंखों की रोशनी गंवानी पड़ गई है. जानकारी के अनुसार इन 15 लोगों की आंख में ऑपरेशन के जरिए लेंस डाले गए थे लेकिन थोड़े समय बाद जब पट्टी खोली गई तो इंफेक्शन की वजह से लोगों को अपनी आंख की रोशनी गंवानी पड़ गई. अंबाला के इलाके महेशनगर में समाजसेवी संस्था सेवार्थ आई हॉस्पिटल की ओर से कैंप लगाया था.
मामले की गर्मी के वजह से स्वास्थय विभाग ने पीड़ीत लोगों को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ इलाज के लिए भेज दिया गया है साथ ही जांच के भी आदेश दे दिए गए है. हॉस्पिटल के रिसेप्शनिस्ट विशाल राणा ने बताया कि यहां 15 आपरेशन किए गए थे. जिनमें से 2 मरीजों की आंखों में लाली आने पर सेकिण्ड ओपिनियन के लिए PGI भेजा है. डॉक्टर भी वहां मौजूद है. सभी मरीज वहां ठीक है. आज उनको छुट्टी मिल जाएगी.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी विनोद गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है जिसके बाद अब जांच को तेजी से आगे बढाया जा रहा है.