Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सावधान: आनंद विहार है देश का सबसे प्रदूषित इलाका

सावधान: आनंद विहार है देश का सबसे प्रदूषित इलाका

देशभर में प्रदूषण जांच की मशीने लगने के बाद से पिछले दो सालों से दिल्ली का आनद विहार इलाका देश की सबसे प्रदूषित जगह बनी हुई है. गाजीपुर का डंपिंग ग्राउंड आने वाले ट्रकों से उड़ने वाली धूल और कूड़ा जलाने के लिए लगे जाने वाली आग ने पूरे इलाके की हवा को जहरीला बना दिया है.

Advertisement
  • December 1, 2015 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. देशभर में प्रदूषण जांच की मशीने लगने के बाद से पिछले दो सालों से दिल्ली का आनद विहार इलाका देश की सबसे प्रदूषित जगह बनी हुई है. गाजीपुर का डंपिंग ग्राउंड आने वाले ट्रकों से उड़ने वाली धूल और कूड़ा जलाने के लिए लगे जाने वाली आग ने पूरे इलाके की हवा को जहरीला बना दिया है. 
 
आनंद विहार वो इलाका है जहां रेलवे टर्मिनल भी है, मेट्रो स्टेशन भी है और अंतरराज्यीय बस अड्डा भी है. दूसरे राज्यों से आ रही डीजल से चलने वाली बसें भी इस हवा में अपना हिस्सा डाल देती हैं. सड़क पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है, जिसकी वजह से धूल और धुआं अक्सर मिलते हैं.
 
साथ ही इससे बिल्कुल लगा हुआ पटपड़गंज और साहिबाबाद औद्योगिक इलाका भी इस धुएं में अपना धुआं फेंट देता है. इतना ही नहीं पार्टिकुलेट मैटर में इजाफा की बड़ी वजहों में वहां से लगे यूपी रोडवेज का बस अड्डा और साथ में एनएच 24 जहां से दिन-रात बड़ी-बड़ी गुजरती गाड़ियां हैं.

Tags

Advertisement