Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 19 लाख लोग देख चुके हैं कुत्ते के इलाज में चमत्कार का Video

19 लाख लोग देख चुके हैं कुत्ते के इलाज में चमत्कार का Video

एक कुत्ते की ऐसी हालत की आप देखकर मुंह फेर लें लेकिन उसे एक एनजीओ उठाकर ले जाता है और इलाज करके 6 हफ्ते में ऐसा बना देता है जैसे उसे कभी कुछ हुआ ही न हो. इलाज का ये पूरा वीडियो वायरल हो गया है और इसे अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement
  • December 1, 2015 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. एक ऐसा जानवर जो आपका अच्छा दोस्त और वफादार कहलाता है. जब तक वो आपके घर में रहता है तब तक आप खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और आज वो खुद असुरक्षित है. सड़क पर रहने वाले कुत्तों की आज जो हालत है उसे शायद आप भी ना देख पाएं.
 
ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में कुपोषण से जूझ रही एक मादा कुतिया की ‘एनिमल एड’ नामक संस्था द्वारा इलाज को कैद किया गया है.
 
ये कुतिया कुपोषण का शिकार थी जिसके कारण इसका शरीर सूख गया था, बाल झड़ चुके थे. शरीर का बाहरी हिस्सा पत्थर जैसा सख्त हो गया था और थोड़ा-थोड़ा करके पत्थर की तरह शरीर से टूट कर गिरता था. 
 
‘एनिमल एड’ नाम का एक फाउंडेशन इसकी मदद के लिए आगे सामने आया और करीब 6 हफ्ते के अंदर उसका ट्रीटमेंट कर उसे कुपोषण से राहत दिला दी.  आप भी देखिए ये वीडियो.
 

Tags

Advertisement