नई दिल्ली. भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार की आलोचना की है. दिल्ली के रामलीला मैदान राहुल गांधी ने कहा कि आज किसान और मजदूर घबराया हुआ है. भूमि अधिग्रहण विधेयक में बदलाव किसानों के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, ‘भूमि अधिग्रहण विधेयक 2013 को बदल दिया गया. यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान और गरीब विरोधी है, क्योंकि ऐसे प्रयास कहीं नहीं दिखाई देते, जिसमें उन्होंने देश को मजबूत किया हो.
गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन देशों की यात्रा के दौरान कहा था कि वह देश में पिछले 50 सालों से मौजूद गंदगी को साफ कर रहे हैं. गांधी ने कहा, ‘मुझे यह सुनकर दुख हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री को देश को मजबूत बनाने में गरीबों और किसानों द्वारा किए गए अथक प्रयास दिखाई नहीं दिए.’ उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ सफल नहीं होगा. कांग्रेस पार्टी हर उस जगह खड़ी होगी जहां जबरन जमीन अधिग्रहण होगा. यह देश किसानों, मजदूरों का देश है. विकास चाहिए लेकिन किसानों की कीमत पर नहीं.
IANS
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…