प्राचीन मूर्ति हुई चोरी, राजनाथ सिंह ने नीतीश से की बात

जमुई के एक जैन मंदिर से भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी कीमती मूर्ति चोरी हो जाने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जांच में हुई प्रगति की जानकारी लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है.

Advertisement
प्राचीन मूर्ति हुई चोरी, राजनाथ सिंह ने नीतीश से की बात

Admin

  • November 29, 2015 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. जमुई के एक जैन मंदिर से भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी कीमती मूर्ति चोरी हो जाने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जांच में हुई प्रगति की जानकारी लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है. 
 
भगवान महावीर की प्राचीन मूर्ति बिहार के जमुई जिले में लाछुअर गांव के पास स्थित एक जैन मंदिर से शुक्रवार रात को चोरी हो गई थी. मूर्ति का वजन 250 किलो है और इसकी कीमत करोड़ों में है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण के तहत आने वाले मंदिर में काले पत्थर की मूर्ति को कोई पुलिस सुरक्षा नहीं मिली हुई थी. 
 
सूत्रों की मानें तो राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार से फोन पर हुई बातचीत में इस घटना की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को बताया कि मूर्ति वापस बरामद करने के लिए और अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की जांच जारी है.
 

Tags

Advertisement