श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी में शनिवार को जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासीन मलिक व स्वामी अग्निवेश को गिरफ्तार कर लिया गया.
श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी में शनिवार को जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासीन मलिक व स्वामी अग्निवेश को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों कश्मीर घाटी में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए समग्र टाउनशिप के विरोध में श्रीनगर शहर के मैसुमा इलाके में जेकेएलएफ कार्यकर्ताओं के साथ सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे थे. दोपहर के वक्त मलिक व स्वामी ने नरबल गांव जाने का फैसला किया, जहां पथराव कर रहे युवकों व पुलिस के बीच झड़प के दौरान पुलिसकर्मियों की गोलीबारी में एक किशोर की मौत हो गई थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यासीन मलिक व स्वामी अग्निवेश को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. जम्मू-कश्मीर में अलगावादी नेता मसर्रत आलम की गिरफ्तारी के विरोध में जबर्दस्त प्रदर्शन हुआ है. इसी दौरान बडगाम जिले के नरबल गांव में पुलिस की गोलीबारी में एक युवक मारा गया, जिसकी पहचान सुहेल अहमत सोफी के रूप में हुई है.
IANS