मणिपुर हिंसा में प्रभावित लोगों के लिए 101 करोड़ के पैकेज का ऐलान

इंफाल : मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. कुकी और मैतई समुदाय को लोग एक दूसरे को निशाना बना रहे है. पूरे प्रदेश में माहौल खराब है. हिंसा में अभी तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इसी बीच केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि हिंसा प्रभावित परिवारों के लिए 101 करोड़ रूपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस के नेता बीजेपी से सवाल पूछ रहे है.

पीएम से कांग्रेस ने पूछे सवाल

कांग्रेस नेता पीएम मोदी से लगातार सवाल पूछ रहे है कि इतने दिन बाद भी अभी तक पीएम मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किए है. इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को राज्य में जाने के लिए प्रोत्साहित क्यों नहीं कर रहे है. सुरक्षा बलों ने राज्य में छीने गए गोला-बारूद और हथियारों को बरामद करने के लिए तलाशी चला रही है. सुरक्षा बल लोगों से लगातार अपील कर रहे है कि अपने हथियार जमा करा दें.

क्या है हिंसा का कारण

मणिपुर में हिंसा की मुख्य वजह दो कुकी और मैतई है. पूरे प्रदेश में मैतई समुदाय की आबादी सबसे अधिक है. इन दोनों समुदायों के बीच अपने हक के लिए टकराव होता रहता है. ये मामला तब और तूल पकड़ लिया जब हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि मैतई समुदाय को एसटी में शामिल किया जाए. इसी आदेश के बाद प्रदेश में दंगा भड़क गया. कुकी समुदाय के लोग मैतई समुदाय को एसटी में शामिल करने का विरोध कर रहे है. मैतई समुदाय 2012 से ही एसटी में शामिल होने के लिए आंदोलन कर रहा है.

‘देश की राजनीति को बाहर ले जाना गलत’, अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर बोले जयशंकर

Tags

"articleBodyAmit ShahAnnouncement of relief packagemanipur situationsituation
विज्ञापन