Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा: मंत्री अनिल विज से बहस के बाद SP संगीता का ट्रांसफर

हरियाणा: मंत्री अनिल विज से बहस के बाद SP संगीता का ट्रांसफर

हरियाणा के स्वास्थ मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज से कहासुनी के बाद फतेहाबाद की एसपी संगीता कालिया का ट्रांसफर कर दिया गया है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उनका ट्रांसफर कहां किया गया है.

Advertisement
  • November 28, 2015 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

चंडीगढ़. हरियाणा के स्वास्थ मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज से कहासुनी के बाद फतेहाबाद की एसपी संगीता कालिया का ट्रांसफर कर दिया गया है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उनका ट्रांसफर कहां किया गया है.

बता दें कि शुक्रवार को अनिल विज का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे संगीता कालिया से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में विज एसपी संगीता को कार्यक्रम से जाने के लिए कह रहे हैं लेकिन एसपी के इनकार के बाद खुद ही उठ कर चले जाते हैं.

बहस तब शुरू हुई जब एक कार्यक्रम के दौरान किसी ने शराब से संबंधित सवाल पूछ लिया. विज ने एसपी संगीता से पूछा कि गांवों में शराब की बिक्री पर पुलिस क्या कर रही है. इस पर एसपी ने कहा कि उन्होंने पिछले 10 माह में कुल 2500 चालान काटे हैं जो एक रिकॉर्ड भी है.

जिस दफ्तर को पिता पेंट करते थे वहीं SP बनकर बैंठी IPS संगीता

एसपी के इस जवाब पर विज भड़क गए और उन्हें कार्यक्रम से जाने के लिए ‘गेट आउट’ कहने लगे. गेट आउट सुनकर संगीता ने जब पूछा कि मैंने क्या गलत कहा जिसके लिए जाऊं तो विज खुद ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विज के व्यवहार की आलोचना की जा रही है.

Tags

Advertisement