Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महिला ने ट्वीट कर ‘प्रभु’ से मांगी मदद, ‘मैं ट्रेन में हूं और डरी हुई हूं’

महिला ने ट्वीट कर ‘प्रभु’ से मांगी मदद, ‘मैं ट्रेन में हूं और डरी हुई हूं’

महाराष्ट्र में ट्रेन में यात्रा के दौरान एक महिला यात्री ने ट्वीट कर रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मदद मांगी. महिला ने सुरेश प्रभु के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर लिखा की मैं ट्रेन में हूं और डरी हुई हूं.

Advertisement
  • November 28, 2015 3:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. महाराष्ट्र में ट्रेन में यात्रा के दौरान एक महिला यात्री ने ट्वीट कर रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मदद मांगी. महिला ने सुरेश प्रभु के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर लिखा की मैं ट्रेन में हूं और डरी हुई हूं.

दरअसल महिला ने शेगांव रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान प्रभु के ट्विटर हैंडल पर शाम को छह बजकर 59 मिनट पर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर महिला की मदद की.

मध्य रेलवे के एक रेलवे अधिकारी का कहना है कि यात्री की पहचान नम्रता महाजन के रूप में की गई है. महिला ने ट्वीट में लिखा था कि  प्लीज ट्रेन नंबर 18030 में मदद करें. शेगांव पर एक पुरुष यात्री मुझे परेशान कर रहा है. मैं ट्रेन में हूं और डरी हुई हूं.

मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ नरेंद्र पाटिल ने बताया कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने तुरंत ट्वीट देखा और महिला की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए उनसे संपर्क किया. उन्होंने बताया कि जब 40 मिनट में ट्रेन भुसावल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ जवानों ने महिला की मदद की.

Tags

Advertisement