Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 100 Year Old Woman Raped in West Bengal: पश्चिम बंगाल में 21 साल के लड़के ने किया 100 साल की बुजुर्ग का बलात्कार, नशे में था धुत

100 Year Old Woman Raped in West Bengal: पश्चिम बंगाल में 21 साल के लड़के ने किया 100 साल की बुजुर्ग का बलात्कार, नशे में था धुत

100 Year Old Woman Raped in West Bengal: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. एक 21 साल के लड़के ने पड़ोस में रहने वाली 100 साल की बुजुर्ग महिला के साथ उसके घर में घुसकर रेप किया. जब महिला चीखी तो घरवालों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
100 year old raped, 100 year old woman raped in west bengal, west bengal rape, crime against woman, crime records, rapes in india, rape records in india, mamta banerjee, india news
  • October 24, 2018 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता.पश्चिम बंगाल में नादिया जिले एक युवक को 100 साल की बुजुर्ग के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता से करीब 65 किलोमीटर दूर गंगा प्रसादपुर गांव में यह घटना हुई. बुधवार को 21 साल के आरोपी अभिजीत बिस्वास को कल्याणी के एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब के नशे में उसने महिला का बलात्कार किया.

बुजुर्ग महिला के बेटे ने बिस्वास के खिलाफ चकदाहा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ”आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर धारा 376 (रेप) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.” पीड़िता की मंगलवार को मेडिकल जांच कराई गई.

सोमवार रात बिस्वास उस कमरे में घुसा, जिसमें महिला सो रही थी. उसकी चीख सुनकर परिवार वाले कमरे की ओर भागे और बिस्वास को रंगे हाथ पकड़ लिया. एक मानवाधिकार संस्था असोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन अॉफ डेमोक्रेटिक राइट्स के वाइस प्रेजिडेंट रणजीत सुर ने कहा, ”हाल ही में हमने सुना कि 70-79 साल की महिलाओं के साथ बलात्कार हुए, लेकिन 100 वर्ष की महिला के साथ रेप की घटना नहीं सुनी.”

जुलाई में तीन लोगों ने पूर्वी मिदनापुर जिले में 70 साल की महिला के साथ बलात्कार किया था. पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध होते हैं. राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक 2014, 2015, 2016 में देश के 11.31 प्रतिशत, 10.11 प्रतिशत और 9.6 प्रतिशत अपराध पश्चिम बंगाल में हुए हैं. साल 2012 में देश में दर्ज हुए रेप मामलों में करीब 12.67 प्रतिशत पश्चिम बंगाल के थे.

Kerala nun rape case: नन रेपकांड में आरोपी फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ मुख्य गवाह फादर कुरियाकोस की मौत

Men gave Wives for Sex: कर्जदारों को लोन के बदले सेक्स के लिए बीवियां देने वाले पतियों और ससुराल वालों पर केस

देखें वीडियो:

Tags

Advertisement