केवल एक महिला के वोट डालने से हुई 100% वोटिंग, 40 किमी. पैदल चलकर बनाया गया मतदान केंद्र

ईटानगर: पहले चरण के मतदान के लिए 19 अप्रैल को देशभर के अलग-अलग राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। मतदान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। कई राज्य तो ऐसे भी थे, जहां 72 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। लेकिन आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि अरुणाचल प्रदेश के एक […]

Advertisement
केवल एक महिला के वोट डालने से हुई 100% वोटिंग, 40 किमी. पैदल चलकर बनाया गया मतदान केंद्र

Sajid Hussain

  • April 20, 2024 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

ईटानगर: पहले चरण के मतदान के लिए 19 अप्रैल को देशभर के अलग-अलग राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। मतदान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। कई राज्य तो ऐसे भी थे, जहां 72 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। लेकिन आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि अरुणाचल प्रदेश के एक जिले के एक मतदान केंद्र पर तो 100 प्रतिशत वोटिंग हुई।

जानें क्या है मामला?

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के एक जिले के एक मतदान केंद्र पर तो 100 प्रतिशत वोटिंग हुई। लेकिन यहां केवल एक महिला ने वोट डाला। तो आप यह सोच रहे होंगे कि भला एक इंसान के वोट डालने से सौ फीसदी मतदान कैसे हुआ। दरअसल, चुनाव आयोग ने बताया कि उस मतदान केंद्र में मतदाता ही केवल एक था।

40 किमी. पैदल चलकर बनाया गया मतदान केंद्र

Anjaw District Malogam Polling Station

Anjaw District Malogam Polling Station

अरुणाचल प्रदेश के सुदूर अंजॉ जिले में एक अनोखा मतदान केंद्र बनाया गया। जहां एकमात्र महिला वोटर ने अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए शत-प्रतिशत मतदान किया। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि 44 साल की एक महिला सोकेला तयांग ने दोपहर के करीब एक बजे अपना वोट डाला। अधिकारियों की एक टीम ने केवल एक वोटर के लिेए दुर्गम इलाके में लगभग 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा की और वहां मतदान केंद्र बनाया।

यह भी पढ़े-

मैनपुरी में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक की टक्कर से 4 की मौत, 24 घायल

महिला ने कहा

 Only Voter In An Arunachal Village

Only Voter In An Arunachal Village

सोकेला तयांग ने कहा कि मैं अपने वोटिंग के अधिकार का प्रयोग करके खुश हूं और मुझे वोट डालने का मौका देने के लिए मैं चुनाव अधिकारियों को धन्यवाद करती हूं।

चुनाव अधिकारियों ने कहा

Only Voter In An Arunachal Village

Only Voter In An Arunachal Village

चुनाव अधिकारियों के अनुसार, मालोगाम में बहुत कम लोग रहते हैं और तयांग को छोड़कर बाकी सभी वोटर अन्य मतदान केंद्रों पर रजिस्टर्ड हैं। लेकिन तयांग वोट डालने के लिए दूसरे मतदान केंद्रों पर जाने को तैयार नहीं थी। मुख्य चुनाव अधिकारी पवन कुमार सैन ने बताया कि तादाद हमेशा मायने नहीं रखती है, बल्कि मायने यह रखता है कि हर नागरिक की आवाज सुनी जाए।

यह भी पढ़े-

अखिलेश यादव की बेटी अदिति की बढ़ रही लोकप्रियता, मां डिंपल के लिए बहा रही पसीना

Advertisement