Advertisement

एमपी में कलेक्टर का चला चाबुक, 10 प्राइवेट स्कूलों को लौटानी पड़ेगी 65 करोड़ फीस

भोपाल: मध्य प्रदेश में कलेक्टर ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा अवैध तरीके से वसूली गई फीस पर सख्त कार्रवाई करते हुए 10 स्कूलों को 65 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश दिया है. यह कार्रवाई माता-पिता और अभिभावकों की शिकायतों के बाद की गई है, जिनमें कहा गया था कि स्कूलों ने कोरोना महामारी के दौरान फीस […]

Advertisement
एमपी में कलेक्टर का चला चाबुक, 10 प्राइवेट स्कूलों को लौटानी पड़ेगी 65 करोड़ फीस
  • July 12, 2024 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश में कलेक्टर ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा अवैध तरीके से वसूली गई फीस पर सख्त कार्रवाई करते हुए 10 स्कूलों को 65 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश दिया है. यह कार्रवाई माता-पिता और अभिभावकों की शिकायतों के बाद की गई है, जिनमें कहा गया था कि स्कूलों ने कोरोना महामारी के दौरान फीस के नाम पर अनियमितताएं की हैं.

शिकायतों के बाद कलेक्टर ने लिया फैसला

मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से कई माता-पिता और अभिभावकों ने शिकायत की थी कि प्राइवेट स्कूलों ने कोरोना के दौरान अवैध तरीके से अधिक फीस वसूली है. इन शिकायतों के आधार पर कलेक्टर ने एक जांच कमेटी गठित की, जिसने सभी आरोपों की जांच की और पाया कि 10 प्राइवेट स्कूलों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए फीस वसूली है.

जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने आदेश जारी किया कि, इन 10 स्कूलों को अवैध तरीके से वसूली गई 65 करोड़ रुपये की फीस वापस करनी होगी. कलेक्टर ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि स्कूल आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अभिभावकों ने ली राहत की सांस

कलेक्टर के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. कई माता-पिता ने कहा कि महामारी के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब थी और स्कूलों द्वारा अधिक फीस वसूलने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई. इस निर्णय से उन्हें न्याय मिला है और उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी अनियमितताएं नहीं होंगी.

बता दें कि, कई स्कूलों ने कलेक्टर के आदेश पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उन्होंने किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं की है. कुछ स्कूलों ने कहा है कि वे इस फैसले को अदालत में चुनौती देंगे. वहीं, कुछ स्कूलों ने कलेक्टर के आदेश का पालन करने की बात भी कही है.

ये भी पढ़ें- IAS पूजा खेडकर की मां तो और तेज निकली, तमंचे से किसानों को धमकाया, वीडियो वायरल

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का भाई ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, परिवार बोला बड़ी साजिश

Advertisement