• होम
  • राज्य
  • 10 हजार में आबरू बेचकर होटल गई लड़की, अगले दिन कूड़े के पास बोरे में मिली लाश, उस रात जो हुआ…

10 हजार में आबरू बेचकर होटल गई लड़की, अगले दिन कूड़े के पास बोरे में मिली लाश, उस रात जो हुआ…

शनिवार की सुबह पुलिस को एक हैरान कर देने वाली सूचना मिली अशोक विहार के एक सार्वजनिक शौचालय में एक युवती की लाश पड़ी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए।

Delhi Murder News
inkhbar News
  • February 24, 2025 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। एक 22 साल की युवती, जो रात में एक होटल में गई थी, सुबह कूड़े के पास बोरी में बंद मिली। शनिवार की सुबह पुलिस को एक हैरान कर देने वाली सूचना मिली कि अशोक विहार के एक सार्वजनिक शौचालय में एक युवती की लाश पड़ी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए। एक बोरी में बंद लड़की की लाश थी, जिस पर कई टैटू बने हुए थे। पुलिस ने फौरन जांच शुरू की और जल्द ही पता चला कि मृतका का नाम नंदनी उर्फ कालो था, जो मॉडल टाउन के गुडमंडी इलाके की रहने वाली थी।

कातिल का कबूलनामा

पुलिस ने 50 साल के केशव नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने अपना जुर्म कबूल किया। केशव ने बताया कि उसने आज़ादपुर फ्लाईओवर के नीचे लड़की से सौदा तय किया था—10 हजार में पूरी रात का सौदा। लड़की उसके कमरे तक गई, लेकिन वहां जो हुआ, उसने पूरी कहानी ही बदल दी। केशव ने दावा किया उसने काम खत्म होने के बाद पैसे देने की बात कही , जिस पर लड़की ने उसपर रेप केस करने की धमकी दी। गुस्से और केशव ने नंदनी का गला घोंट दिया, फिर लाश को बोरी में भरकर टॉयलेट में फेंक दिया, ताकि किसी को शक न हो।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह सिर्फ पैसों का मामला था या इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा था? क्या उस रात केेवल केशव नंदिनी के साथ या उसके साथ कोई और भी था।

ये भी पढ़ेंः- घर में घुसकर बच्चियों से जबरदस्ती संबंध बनाता था मुन्नवर हुसैन, यूपी पुलिस ने मार-मारकर बना दिया चूहा

शादी के दिन नशे में धुत पहुंचा दूल्हा, दुल्हन की बजाए दोस्त को पहना दी वरमाला, फिर कर डाली ऐसी मांग…