दिल्ली में कोरोना के 1 हजार केस, जानें कितनी हुई मौत?

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण अभी भी फ़ैल रहा है। बीते 24 घंटों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना के करीब 1 हजार मामले सामने आए हैं। नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 26% हो गई। बीते दिन 2 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य […]

Advertisement
दिल्ली में कोरोना के 1 हजार केस, जानें कितनी हुई मौत?

Amisha Singh

  • April 11, 2023 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण अभी भी फ़ैल रहा है। बीते 24 घंटों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना के करीब 1 हजार मामले सामने आए हैं। नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 26% हो गई। बीते दिन 2 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी दर 26 फीसदी है। इसी बीच बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने चेताया है।

 

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ये कहा

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण दर लाल निशान के ऊपर चल रहा है। दरअसल डेली पॉजिटिविटी रेट 26फीसदी से ज्यादा है। यहां का हर जिला रेड जोन है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सबको चेताया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में वायरस के मामले अभी और बढ़ेंगे। उन्होंने सांस संबंधि बीमारी से ग्रसित लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। उनका कहना है कि दिल्ली सरकार बेवजह खौफ नहीं पैदा करना चाहती, उन्होंने कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।

 

पूरे देश में कोरोना के 37,093 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग ने आज सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित नए आंकड़ों को पेश किया है। इन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में एक्टिव केसों की 5676 संख्या सामने आई है। वहीं भारत में अब सक्रीय मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 37,093 हो गई है। ये लगातार तीसरा दिन है जब भारत में कोरोना के 6 हजार से कम एक्टिव केस मिले हैं।

 

सोमवार को 14 मरीजों की हुई मौत

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को इस महामारी से 14 लोगों की मौत हुई थी। इसी के साथ मृतकों की संख्या पहले से बढ़कर 5,30,979 हो गई है।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement