1 Crore Prize on Congress MLA Alpesh Thakor: गुजरात में कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर का सिर काटने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड नामक संगठन ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में इसका ऐलान किया है. बकायदा घोषणा को लेकर पोस्टर भी लगाए गए हैं.
बहराइचः 1 Crore Prize on Congress MLA Alpesh Thakor: उत्तर प्रदेश के बहराइच में महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड नामक संगठन ने गुजरात में कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर का सिर काटने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है. ऐलान को लेकर संगठन ने शहर के सार्जनिक स्थानों पर पोस्टर भी चस्पा किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोस्टरों की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने सभी पुलिस थानों को तत्काल पोस्टरों को हटाने का निर्देश दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
खुद को महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले भवानी ठाकुर ने कहा कि अल्पेश ठाकोर और उनकी ठाकोर सेना के लोग राक्षसी प्रकृति के हैं. यह लोग गुजरात में दबे-कुचले गरीब मजदूरों से मारपीट कर कायरता का परिचय दे रहे हैं. ऐसा कर यह लोग देश तोड़ने का काम कर रहे हैं. हमें इनके विरोध में एकजुट हो जाना चाहिए ताकि ऐसे लोगों को सबक सिखा सकें.
भवानी ठाकुर ने आगे कहा कि उनकी ब्रिगेड ने अल्पेश ठाकोर का सिर काटने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. इसको लेकर शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भवानी ठाकुर ने कहा, ‘अगर कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर गुजरात से बाहर नहीं निकलेंगे तो लोग गुजरात पहुंचकर उनका सिर काट लाएंगे.’ बहराइच समेत आसपास के जिलों में शनिवार शाम यह पोस्टर वायरल हुए. बहराइच के एसपी अजय प्रताप सिंह ने कहा कि पोस्टरों की बात पुलिस के संज्ञान में भी लाई गई है. सभी थानों को पोस्टरों को हटाने का निर्देश दे दिया गया है. असामाजिक तत्वों को हर हाल में काबू किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल भवानी ठाकुर के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. भवानी ठाकुर और पोस्टर लगाने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ की बात कह रही है.
बताते चलें कि गुजरात के साबरकांठा में एक 14 माह की बच्ची से रेप के बाद यूपी-बिहार के लोगों से मारपीट की गई. गुजरातियों के खौफ से यूपी-बिहार के लोग राज्य के कई प्रभावित जिलों से पलायन करने लगे. विधायक अल्पेश ठाकोर की ठाकोर सेना पर यूपी-बिहार के लोगों से मारपीट के आरोप लगे. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया है. ठाकोर का कहना है कि उनकी सेना ने किसी को प्रताड़ित नहीं किया है. यूपी-बिहार के लोग छठ की छुट्टी पर बाहर जा रहे हैं. उन्हें राज्य से भगाने की बात सरासर गलत है.
गुजरात: कांग्रेस विधायक गनीबेन ठाकोर बोलीं- रेप के आरोपियों को जिंदा जला दो, पुलिस को मत सौंपो