नई दिल्ली : हरियाणा में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं विधानसभा सीट का नतीजा 4 अक्टूबर को आंएगा. बता दें बरवाला हरियाणा राज्य के हिसार जिले के अंतर्गत आता है.2019 के विधानसभा […]
नई दिल्ली : हरियाणा में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं विधानसभा सीट का नतीजा 4 अक्टूबर को आंएगा. बता दें बरवाला हरियाणा राज्य के हिसार जिले के अंतर्गत आता है.2019 के विधानसभा चुनाव में जजननायक पार्टी ने जीत हासिल की थी . 2019 में जननायक जनता पार्टी के जोगी राम सिहाग ने बीजेपी के सुरेंद्र पुनिया को 3908 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी.
2019 के बरवाला हरियाणा विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी के विधायक जोगी राम सिहाग ने 45,868 वोट से जीत हासिल की थी. उनका वोट शेयर 36.69% था. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा के सुरेन्द्र पुनिया थे . उन्हें 41,960 वोट मिले थे उनका वोट शेयर 33.56% था. तीसरे नंबर पर निर्दलीय पार्टी के रामनिवास घोरेला थे उन्हें 17,471 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 13.97% था.वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेंद्र गंगवा को 8,830 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 7.06% था.
ये भी पढ़े :हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर किसका चलेगा जादू