पटना: लोकसभा चुनाव अब अंतिम सीमा पर है. इसको लेकर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हैं. वहीं बिहार में भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव कई प्रत्याशियों के हक में वोट मांगने के लिए स्टार प्रचारक के रूप में उतर गए है. इसी बीच 29 मई को राजधानी पटना से सटे […]
पटना: लोकसभा चुनाव अब अंतिम सीमा पर है. इसको लेकर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हैं. वहीं बिहार में भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव कई प्रत्याशियों के हक में वोट मांगने के लिए स्टार प्रचारक के रूप में उतर गए है. इसी बीच 29 मई को राजधानी पटना से सटे परसा में तेजप्रताप यादव के साथ प्रचार वो करने पहुंचे थे, जहां कुछ ऐसा हुआ कि खुद भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव भी चौंक गए और अचानक तेजप्रताप यादव का मुंह देखने लगे. तेजप्रताप ने खेसारी के साथ अपनी एक तस्वीर भी एक्स अकांउट पर शेयर की है.
दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप कब क्या करेंगे और क्या बोलेंगे ये किसी को पता नहीं होता. उनके भाषणों में लालू यादव की झलक नजर आती है. परसा में आयोजित सभा में तेजप्रताप यादव भीड़ को संयम बरतने की सलाह दे रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि ये कलाकार आप ही के लिए ना आएं हैं. ऐसा माहौल बनाइएगा तो ये आरएसएस और बीजेपी वाले क्या कहेंगे कि राजद वाला सब हल्ला गुल्ला करता है, इसलिए संयम से रहिए और बीजेपी वालों को खदेड़िए.
Sab kuchh shantipurvak tareeke se chal raha hai – Season 2 😂 pic.twitter.com/eUVUtsEi3Q
— PuNsTeR™ (@Pun_Starr) May 30, 2024
“बीजेपी वालों को खदेड़िए” कहते समय तेजप्रताप यादव इतना जोर से बोले कि उनके पास खड़े भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव भी चौंक गए और तेजप्रताप यादव की तरफ देखने लगे. फिर तुरंत खेसारी लाल यादव मुस्कुराने लगे. वहां मौजूद अन्य लोग भी तेज प्रताप के इतना जोर से चिल्लाने पर चौंक गए, फिर थोड़ी देर में वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. आपको बता दें कि बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में प्रचार करने गुरुवार को भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव भी पहुंचे थे.
इस दौरान मंच पर भोजपुरी कलाका खेसारी लाल यादव के साथ तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता और अन्य लोग भी मौजूद थे. इससे पहले भोजपुरी कलाका खेसारी लाल यादव पवन सिंह के पक्ष में प्रचार करने काराकाट पहुंचे थे. आपको बता दें कि आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा और अंतिम चरण में 1 जून को बिहार की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़े-