चेन्नई: भारत में इस समय टमाटर खाया जाए या पनीर दोनों बात एक ही है क्योंकि यहां रोज़मर्रा की सब्ज़ी कहे जाने वाले टमाटर के भावों ने एकाएक करवट ली है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिणी राज्यों तक टमाटर के बढ़ते दामों ने देश की जनता की नाक में दम कर दिया है. जहां रोज़मर्रा की इस सब्जी के दाम एकाएक 100 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं. इसी कड़ी में अब तमिलनाडु सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
दरअसल तमिलनाडु सरकार ने अब राज्य के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को सस्ते दामों में टमाटर उपलब्ध करवाने का ऐलान किया है. टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए तमिलनाडु सरकार ने ये राहत दी है जहां पूरे राज्य में फार्म फ्रेश आउटलेट्स (एफएफओ) पर टमाटर बेचे जाएंगे. इस दौरान 90 से 100 रुपए किलो मिलने वाले टमाटरों को 68 रुपये प्रति किलो में बेचा जाएगा. इसके अलावा FFO पर टमाटर को 60 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर बेचने की भी योजना बनाई जा रही है. बुधवार को इस बात की जानकारी तमिलनाडु सहकारिता, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री पेरियाकरुप्पन ने दी है.
राष्ट्रीय राजधानी में बरसात ने गर्मी से तो राहत दी है लेकिन आम आदमी की जेब को पूरी तरह से खाली कर दिया है. बारिश से पहले दिल्ली में जो भिंडी 30 रुपए किलो बिक रही थी वो अब 50 रुपये हो गई है. इसी तरह
बैंगन – 40 रुपये से बढ़कर 50 रुपये
गोभी – 50 रुपये से बढ़कर 80 रुपये
पत्ता गोभी – 15 रुपये से बढ़कर 30 रुपये
करेला – 30 रुपये बढ़कर 40 रुपये
शिमला मिर्च – 10 रुपये का इजाफा होने के साथ 50 रुपये किलो
कचालू – 30 रुपये से बढ़कर 80 रुपये
मशरूम – 100 रुपये से बढ़कर 150 रुपये
खीरा – 20 रुपये से बढ़कर 40 रुपये
ब्रोकली – 60 रुपये से बढ़कर 250 रुपये
आलू और प्याज- 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये
टमाटर – 30 रुपये से बढ़कर 70 से 80 रुपये
बींस – 40 से बढ़कर 60 रुपये
बैंगन – 30 रुपये से बढ़कर 40 से 50 रुपये
तोरी – 20 रुपये से बढ़कर 60 रुपये
लौकी – 30 रुपये से बढ़कर 60 रुपये प
कद्दू – 20 रुपये से बढ़कर 40 रुपये
शिमला मिर्च – 3 गुना बढ़कर 20 रुपये से 60 रुपये
फूलगोभी – 40 रुपये से बढ़कर 80 रुपये
जयपुर की मुहाना मंडी में टमाटर और अदरक के भाव आसमान छू रहे हैं. बैंगलोर, महाराष्ट्र, हिमाचल के सोलन से मंडी में टमाटर आ रहा हैं जिसका असर लोकल इलाकों में पड़ रहा है. इसके अलावा अदरक बेंगलूरू से मंगाया जा रहा है.
टमाटर का दाम 70 रुपये किलो
अदरक के दाम 195 रुपये किलो
दिल्ली सरकार ने रविवार को बुजुर्गों के लिए पेंशन आवेदन करने के लिए एक पोर्टल…
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि…
आजकल खाने-पीने की अधिकतर चीजों में पाम ऑयल का इस्तेमाल होता है। बिस्किट, चॉकलेट, नमकीन,…
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
संभल घटना को लेकर ज्ञानवापी मामले के मुस्लिम पक्षकार और अंजुमन इंतजामियां मस्जिद के संयुक्त…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे सांसद जिया उर रहमान संभल…