मकर संक्रांति पर सख्त हुई मुंबई पुलिस, नायलोन मांझे पर लगाया बैन

मुंबई: मकर संक्रांति आते ही मुंबई पुलिस सख्त हो गई है. इसी कड़ी में अब मुंबई में मकरसंक्रांति तक नायलोन मांझे पर बैन लगा दिया गया है. आइए जानते हैं कब तक रहेगा ये बैन और क्या है सजा. जान जाने का रहता है डर पुलिस ने बताया कि मांझे से लोगों की जान चली […]

Advertisement
मकर संक्रांति पर सख्त हुई मुंबई पुलिस, नायलोन मांझे पर लगाया बैन

Riya Kumari

  • January 12, 2023 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: मकर संक्रांति आते ही मुंबई पुलिस सख्त हो गई है. इसी कड़ी में अब मुंबई में मकरसंक्रांति तक नायलोन मांझे पर बैन लगा दिया गया है. आइए जानते हैं कब तक रहेगा ये बैन और क्या है सजा.

जान जाने का रहता है डर

पुलिस ने बताया कि मांझे से लोगों की जान चली जाती है इसी वजह से हम मांझे पर प्रतिबंध लगा रहे है. मांझे पर प्रतिबंध 12 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक रहेगा क्योंकि इसी बीच लोग पंतग बहुत उड़ाते है.प्रतिबंध मांझा के उपयोग और बिक्री पर लगाया है. पुलिस अधिकारी ने बताया की हर साल मांझे से जनवरी और फरवरी में एक हजार से अधिक लोगों की जान चली जाती है. मनुष्यों के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी नुकसान होता है उनकी भी मांझे में फंसकर जान चली जाती है. मकर संक्राति के अवसर पर लोग उत्सव के एक भाग के रूप में पतंग उड़ाते हैं. यह त्योहार कई भारतीय राज्यों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते है. यह त्योहार असम में माघ बिहू, पंजाब में माघी, तमिलनाडु में पोंगल और उत्तराखंड में घुघुती जैसे अन्य त्योहारों के साथ मेल खाता है.

उल्लंघन किया तो लगेगा जुर्माना

पुलिस का कहना है कि मांझे से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है क्योंकि वे गलनशील नहीं होते है और टूटकर सड़को पर गिर जाते है. जिसमें लोग फंस जाते है और उनकी जान चली जाती है. अगर मांझा पानी में गिर गया तो उसको भी प्रदूषित कर देता है. आदेश के बावजूद अगर दुकानदार नायलॉन या चाइनीज मांझे का उपयोग और भंडारण करते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 188 के तहत जुर्माना लगाया जाएगा. आप को बता देते है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में चाइनीज मांझे से फंसकर लोगों की मौत हो जाती है. पिछले साल दिल्ली के द्वारका में साइकिल से जा रहे एक शख्स की गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी. चाइनीज मांझे की वजह से युवके के गले की नस कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement