हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना में अपने इकलौते विधायक टी राजा सिंह का निलंबन रद्द कर दिया है. आपको बता दें कि भाजपा ने पैंगबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में टी राजा सिंह के गिरफ्तार होने पर अगस्त 2022 में निलंबित कर दिया था. अब भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा […]
हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना में अपने इकलौते विधायक टी राजा सिंह का निलंबन रद्द कर दिया है. आपको बता दें कि भाजपा ने पैंगबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में टी राजा सिंह के गिरफ्तार होने पर अगस्त 2022 में निलंबित कर दिया था. अब भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों के बीच टी राजा सिंह का निलंबन रद्द करने का फैसला किया है।
बता दें कि 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. 2018 में भाजपा ने तेलंगाना में 119 में से 118 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें सिर्फ टी राजा सिंह ही जीत पाए थे. टी राजा ने गोशामहल सीट से जीतकर विधानसभ पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टी राजा सिंह का निलंबन रद्द होने का दावा किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने टी राजा सिंह का नाम पहली सूची में जारी कर सकती है।
अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले टी राजा सिंह की पहचा प्रखर हिंदूवादी नेता की है. बता दें कि टी राजा सिंह ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के खिलाफ एक वीडियो जारी किया था जिसमें कॉमडियन मुनव्वर फारुखी और उनकी मां के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसी वजह से उन्हें अरेस्ट किया गया था. बाद में भारतीय जनता पार्टी ने निलंबित कर दिया था।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन