उत्तर प्रदेश: जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश को मिली नई जिम्मेदारी, अब करेंगे ये काम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे का आदेश देने वाले जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश को नई जिम्मेदारी मिली है. अब लखनऊ की शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी में जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश को लोकपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. यहां पर वो छात्रों की शिकायतों का निस्तारण […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश को मिली नई जिम्मेदारी, अब करेंगे ये काम

Deonandan Mandal

  • March 1, 2024 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे का आदेश देने वाले जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश को नई जिम्मेदारी मिली है. अब लखनऊ की शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी में जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश को लोकपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. यहां पर वो छात्रों की शिकायतों का निस्तारण करेंगे. सेवानिवृत्त होने से पहले व्यास जी के तहखाने में उन्होंने हिन्दू पक्ष को दोबारा पूजा करने की अनुमति भी दी थी जिसके बाद वो काफी चर्चा में रहे।

आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा लखनऊ के शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी संचालित होती है. बीती 31 जनवरी को ही अजय कृष्ण विश्वेश रिटायर हुए थे, जिसके बाद यूनिवर्सिटी में अजय कृष्ण विश्वेश को लोकपाल बनाया गया है. लखनऊ के शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में लोकपाल पद के लिए 10 साल के अनुभव वाले रिटायर्ड जज की योग्यता या 10 साल के अनुभवी प्रोफेसर की योग्यता चाहिए थी।

ज्ञानवापी केस को लेकर चर्चा में रहे

आपको बता दें कि न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश ने 21 जुलाई 2023 में ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे के आदेश दिए थे. उन्होंने कहा था कि क्या यहां पर मौजूदा संरचना से पहले हिन्दू मंदिर था या नहीं. इसी साल 25 जनवरी को उन्होंने एएसआई की रिपोर्ट वादियों को सौंपने के भी निर्देश दिए थे. इसके अलावा 31 जनवरी को ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में उन्होंने पूजा की अनुमति का आदेश भी दिया था।

PM Modi Dhanbad Visit: PM मोदी ने झारखंड को दी बड़ी सौगातें, जानें संबोधन की प्रमुख बातें

Advertisement