यूपी के मुरादाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के सिनटेक्स गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि गोदाम से पांच किलोमीटर दूर से ही धुआं दिख रहा है।
सनम तेरी कसम फिल्म के दोबारा रिलीज होने के बाद खबरें सामने आ रही हैं कि मेकर्स ने इसके पार्ट 2 पर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसी भी खबरें हैं कि सलमान खान जल्द ही 'सनम तेरी कसम 2' में एंट्री करने वाले हैं।
गुजरात के कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। सूत्रों के मुताबिक भूकंप का केंद्र बनासकांठा जिले के मुख्यालय पालनपुर से करीब 34 किलोमीटर दूर था।
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह फैसला अमानतुल्लाह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया। साथ ही जस्टिस सिंह ने पुलिस को हमले से जुड़े सभी दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में पेश करने का भी आदेश दिया।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वेलेंटाइन डे मनाने को लेकर मुस्लिमों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ये सब यूरोपियन कल्चर की देन है। पार्कों में बैठकर आप अश्लीलता फैला रहे हैं यह शरीयत के खिलाफ है।
सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कल ऐसा कहा गया कि आप के नेता हार के बाद से अपनी पुरानी गाड़ियों में चलने लगे हैं। इसी बीच आप संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है।
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को जल समाधि दे दी गई है। सरयू घाट पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। स्नान कराने के बाद उन्हें जल समाधि दी गई।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ऋषभ पंत की जान बचाने वाले शख्स ने सुसाइड करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि शख्स ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर जहर खा लिया। इसके बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इनमें एक की मौत हो गई।
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। अमानतुल्लाह खान ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम जमानत की मांग की थी। अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी को करेगी तब तक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार नहीं होंगे।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को भिखारी मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। इसी कड़ी में बुधवार को एमपी नगर थाना पुलिस ने पहली बार भीख मांगने और देने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया है।