Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तानियों को पीटने वाले अफगान फैंस ने स्टेडियम में भारतीय प्रशंसकों को लगाया गले, जिंदाबाद के लगे नारे

पाकिस्तानियों को पीटने वाले अफगान फैंस ने स्टेडियम में भारतीय प्रशंसकों को लगाया गले, जिंदाबाद के लगे नारे

  नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 से टीम इंडिया बाहर हो चुकी है. भारत ने इस टूर्नामेंट का अपना आखिरी मैच में अफगानिस्तान के साथ में खेला। मुकाबले में भारत ने 101 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच के दौरान का बना एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब […]

Advertisement
IND vs AFG 2022 Viral Video:
  • September 10, 2022 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 से टीम इंडिया बाहर हो चुकी है. भारत ने इस टूर्नामेंट का अपना आखिरी मैच में अफगानिस्तान के साथ में खेला। मुकाबले में भारत ने 101 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच के दौरान का बना एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वजह से हुआ वीडियो वायरल

दरअसल, भारत-अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के फैंस के बीच गजब का भाईचारा देखने को मिला. इस वायरल वीडियो में भारत और अफगानिस्तान के फैंस एक-दूसरे से गले मिलने के बाद भारत और अफगानिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिख रहे है।

भारत और अफगान फैंस गले मिले

भारत और अफगानिस्तान के फैंस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने थी. इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आमने-सामने हो गए थे। वहीं, स्टैंड में पाक और अफगान के फैंस भिड़ गए. हालांकि, एशिया कप 2022 के फाइनल की रेस से भारत और अफगानिस्तान दोनों टीम बाहर हो चुकी है. एशिया कप 2022 के फाइनल में 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेल जायेगा।

जिंदाबाज के लगे नारे

बता दें कि, अफगानिस्तान के एक ट्विटर यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में भारत और अफगानिस्तान के फैंस आपस में गले मिल रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हबीब खान नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि अफगानिस्तान और भारत मैच के दौरान दोनों देशों के फैंस के दरम्यान भाईचारा देखने को मिला. साथ ही दोनों देशों के फैंस आपस में गले मिलने के बाद भारत जिंदाबाद और अफगानिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement