IND vs ZIM: पाक के बाद भारत के खिलाफ बड़ा उलटफेर करना चाहेगा जिम्बाब्वे, जानिए क्या कहते हैं समीकरण

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में 6 अक्टूबर को भारत और जिम्बाब्वे का सामना होने वाला है। जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को मात देकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर चुकी है। अब जिम्बाब्वे टीम भारत के खिलाफ अपने अगले मुकाबले एक और उलटफेर करना चाहेगी। […]

Advertisement
IND vs ZIM: पाक के बाद भारत के खिलाफ बड़ा उलटफेर करना चाहेगा जिम्बाब्वे, जानिए क्या कहते हैं समीकरण

SAURABH CHATURVEDI

  • November 4, 2022 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में 6 अक्टूबर को भारत और जिम्बाब्वे का सामना होने वाला है। जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को मात देकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर चुकी है। अब जिम्बाब्वे टीम भारत के खिलाफ अपने अगले मुकाबले एक और उलटफेर करना चाहेगी।

दोनो के बीच खेले गए कुल 7 मैच

भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल 7 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचौं में टीम इंडिया को 5 मैचों में जीत मिली है। वहीं दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

मेलबर्न में खेला जाएगा मुकाबला

बता दें कि भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबला एमसीजी यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 6 नवंबर खेला जाएगा। मैच शुरू दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा और टॉस के लिए सिक्का ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्टपोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में होगा। इसके अलावा आप लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा डिजनी+हॉट स्टार पर उठा सकते हैं।

बड़ा उलटफेर कर चुकी है जिम्बाब्वे

अगर टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की सफर की बात करें तो इन्होंने एकमात्र जीत पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की है। इन्होंने ये मुकाबला आखिरी गेंद पर 1 रन से जीता था। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनको बारिश के कारण ड्रॉ खेलना पड़ा और बांग्लादेश, नीदरलैंड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

बेहतरीन फॉर्म में है भारतीय टीम

ऑस्ट्रलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 राउंड में भारतीय टीम अपने 4 मैच खेल चुकी है। टीम इंडिया को इनमे से तीन मुकाबले में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। अब भारत को सुपर-12 राउंड में अपना आखिरी मुकाबला जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेलना है। अगर भारत जिम्बॉब्वे को इस मुकाबले में हरा देता है तो वो सेमीफाइनल में क्वालाफाई करने वाली टीम बन जाएगी। लेकिन अगर यहां बड़ा उलटफेर होता है तो बनने वाले समीकरण भारत के लिए मुश्किल खड़ा कर सकते हैं।

Advertisement