Advertisement

ज़ाकिर नाइक को FIFA वर्ल्ड कप में कहाँ से मिला आमंत्रण? कतर ने दी सफाई

नई दिल्ली. इस दिनों फीफा वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है, इस बार इस टूर्नामेंट की मेज़बानी क़तर कर रहा है. 20 नवंबर से टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है. इसी बीच पता चला है कि मनी लॉन्ड्रिंग, भड़काऊ भाषण और आतंक से जुड़ी गतिविधियों का आरोपी इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक कतर पहुँच गया […]

Advertisement
ज़ाकिर नाइक को FIFA वर्ल्ड कप में कहाँ से मिला आमंत्रण? कतर ने दी सफाई
  • November 23, 2022 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. इस दिनों फीफा वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है, इस बार इस टूर्नामेंट की मेज़बानी क़तर कर रहा है. 20 नवंबर से टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है. इसी बीच पता चला है कि मनी लॉन्ड्रिंग, भड़काऊ भाषण और आतंक से जुड़ी गतिविधियों का आरोपी इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक कतर पहुँच गया है, दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप में भाषण देने के लिए ज़ाकिर नाइक को बुलाया गया है.

बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जाकिर नाइक को कतर ने ही फीफा वर्ल्ड कप के दौरान मजहबी भाषण देने के लिए बुलाया है. इसके बाद से ही भारत और कतर के बीच राजनीतिक तनातनी शुरू हो गई थी लेकिन अब इस मामले में क़तर ने अपनी सफाई दी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क़तर ने डिप्लोमैटक चैनलों के माध्यम से भारत से कहा है कि उसकी ओर से ज़ाकिर नाइक को इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए कोई आधिकारिक आमंत्रण नहीं भेजा गया है. क़तर ने साफ़ कह दिया है कि ये सारी अफवाहें हैं जो क़तर और भारत के रिश्ते में दरार डालने के लिए जानबूझकर चलाई जा रही हैं.

यहाँ से फैली अफवाह

दरअसल, हाल ही में कतर के सरकारी स्पोर्ट्स चैनल अलकास के टेलीविजन प्रेजेंटर अल्हाजरी ने ट्वीट कर लिखा था, ‘ शेख जाकिर नाइक वर्ल्ड कप के दौरान कतर में हैं और पूरे विश्व कप के बीच कई धार्मिक व्याख्यान देने वाले हैं.’ इसके बाद से ही यह खबरें सामने आने लगी कि कतर ने ही जाकिर नाइक को फीफा वर्ल्ड कप के लिए बुलाया है, ऐसे में भारत और क़तर के बीच तनातनी की स्थिति बन गई थी, लेकिन अब क़तर ने इस मामले में सफाई दी है.

 

सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से नया वीडियो वायरल, मसाज के बाद शाही खाना खाते दिखे AAP नेता

Layoffs: अब HP करेगा बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी, Tech Companies से उठ रहा लोगों का भरोसा

Advertisement