Advertisement

आईपीएल के सीजन में युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन, इस मामले में की हरभजन सिंह की बराबरी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलने वाले स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. नई टीम के साथ इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है। इस सीज़न में उन्होंने विकेटों की झड़ी लगाकर पर्पल कैप को अपने में कब्ज़ा रखा है। […]

Advertisement
आईपीएल के सीजन में युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन, इस मामले में की हरभजन सिंह की बराबरी
  • May 16, 2022 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलने वाले स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. नई टीम के साथ इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है। इस सीज़न में उन्होंने विकेटों की झड़ी लगाकर पर्पल कैप को अपने में कब्ज़ा रखा है। लखनऊ के खिलाफ रविवार को हुए मैच में इस गेंदबाज ने अपने पिछले सभी सीजन के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। वह इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में शानदार गेंदबाजी की है। वह सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष तीन में बने हुए है। इस साल उनका एक अलग ही खेल देखने को मिल रहा है। उन्होंने लगभग हर मैच में विकेट लिए हैं और पर्पल कैप को बरकरार रखा है। लखनऊ के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया लेकिन अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा और साथ ही हरभजन सिंह की बराबरी कर ली।

चहल का बेहतरीन प्रदर्शन

इस सीजन में उनके खाते में 13 मैच खेलकर कुल 24 विकेट हैं। यह इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस गेंदबाज ने साल 2015 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है। 2020 और 2016 में 21-21 विकेट लिए। अभी उनके पास अपने रिकॉर्ड को सुधारने का मौका है क्योंकि टीम कम से कम दो और मैच खेलेगी। अगर वह प्लेऑफ में दूसरे नंबर पर रहती है तो तीन मैच भी खेले जा सकते हैं।

चहल ने की हरभजन की बराबरी

चहल ने रविवार 15 मई को लखनऊ के खिलाफ अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह की 1 विकेट से बराबरी की। उन्होंने साल 2013 में 24 विकेट लिए थे जब मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल चैंपियन बनी थी। यजुवेंद चहल एक सीजन में 24 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं।

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement