नई दिल्ली: इन दिनों टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और इसके अलावा इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप और घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने हिस्सा लिया। लेकिन क्रिकेटर के अलावा भी चहल का एक अलग व्यक्तित्व है। अक्सर उन्हें वीडियो गेम स्ट्रीमर्स के साथ मोबाइल गेम खेलते, तो कई बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ लाइव सेशन में हिस्सा लेते देखा गया है। वहीं अब हाल ही में बिग बॉस 17 का ख़िताब जीतने वाले मुनव्वर फारूकी के साथ भी चहल कि काफी हैरान(Yuzvendra Chahal) करने वाली बातचीत सामने आई है।
जानकारी दे दें कि मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में अपने ऑफिसियल(Yuzvendra Chahal) इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाइव सेशन आयोजित किया था, इसमें उन्होंने अपने फैंस के साथ बातचीत की और उनके कई सवालों के जवाब दिए। लेकिन इसी दौरान कमेंट सेक्शन में चहल के भी कुछ दिलचप्स कमेंट दिखाई दिए। इस दौरान चहल ने मुनव्वर को मजाक में धमकी देते हुए कहा कि हेयर कट करवा लो, आखिर कहां लेकर जाओगे इतना पैसा? आपको बता दें कि इंस्टा लाइव के दौरान मुनव्वर के बाल काफी लम्बे नजर आ रहे थे और इसी पर चहल ने तंज कसा है।
युजवेंद्र चहल(33 साल) का करियर शानदार रहा है। टी20 और वनडे प्रारूप में उन्होंने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में युजवेंद्र चहल ने अब तक खेले 72 मैचों में 27.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए कुल 121 विकेट झटके हैं और उन्होंने 5 फोर विकेट और 2 फाइव विकेट हॉल भी हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…