नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल IPL में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं। इस सीजन युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। आज इस सीजन का 27वां मुकाबला राजस्थान और पंजाब के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाज, युजवेंद्र चहल अपने नाम यह रिकॅार्ड दर्ज कर सकते हैं, और एक ऐतिहासिक कारनामे को अंजाम दे सकते हैं।
आज पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में युजवेंद्र चहल विकेट लेने के मामले में दोहरा शतक पूरा कर सकते हैं। अभी तक चहल ने 197 विकेट लिए है। ऐसे में अगर आज के मैच में चहल तीन विकेट और चटका देते हैं, तो वह IPL के इतिहास में 200 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
युजवेंद्र चहल ने 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। अब तक चहल ने आईपीएल में 150 मैच खेले है, जिसकी 149 पारियों में उन्होंने 197 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्पेल 5/40 का रहा है।
इस सीजन राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। अभी तक राजस्थान की टीम ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 में जीत हासिल की है। 4 मैच जीत कर राजस्थान की टीम 8 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। राजस्थान ने केवल गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में हार का सामना किया है।
यह भी पढे-
IPL 2024: क्या अब भी कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स क्वालिफाई? जानें टॅाप-4 में जाने के समीकरण
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…