नई दिल्ली : आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है. इसी बीच राजस्थान की तरफ से खेल रहे युजवेंद्र चहल ने हैदराबाद के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट झटके. 4 विकेट लेते ही चहल ने विकेट लेने के मामले में ब्रावो की बराबरी कर ली. ब्रावो और चहल दोनों के नाम 183 विकेट हो गए है. बेहतर इकॉनमी रेट के आधार पर चहल नंबर एक का ताज अपने नाम कर लिया है. चहल ने 142 मैंच में 183 विकेट लिए है वहीं ब्रावो 161 मुकाबलें में इतने ही विकेट लिए है.
आईपीएल का 53वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में केकेआर की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. केकेआर 10 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें 4 में जीत और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पंजाब किंग्स को 10 मुकाबले में 5 में जीत और 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब के खिलाफ मुकाबला जीतना बहुत जरुरी है. केकेआर ने पिछले मुकाबले में हैदराबाद को 5 रन से हराया था. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के टीम में शामिल होने से बल्लेबाजी में मजबूती आई है. वहीं गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन की वजह से केकेआर को हार का सामना करना पड़ रहा है. मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और कप्तान नीतीश राणा शानदार प्रदर्शन कर रहे है. वहीं युवा स्पिनर सुयेश शर्मा अच्छी गेंदबाजी कर रहे है.
कप्तान शिखर धवन चोट के चलते टीम से अंदर-बाहर हो रहे है. पिछले मैच में पंजाब को मुंबई इंडियंस को हार के सामना करना पड़ा था. पंजाब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए लेकिन गेंदबाजों ने इतने बड़े लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. अगर पंजाब के बल्लेबाजों की बात करे तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह अच्छी फॉर्म में चल रहे है. मध्यक्रम के बल्लेबाज लियाम लिविंग्स्टन के बल्ले से रन निकल रहे है. अगर आज का मैच पंजाब जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रहेगी. इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ रही है. पहले मुकाबले में पंजाब ने केकेआर को हराया था.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…