• होम
  • खेल
  • युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक, आज मिलेगा सर्टिफिकेट

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक, आज मिलेगा सर्टिफिकेट

आज युजवेंद्र और धनश्री को मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया गया है। आखिरकार उनके तलाक की पुष्टि हो गई है। 

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
inkhbar News
  • February 20, 2025 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच काफी समय से तलाक की खबरें आ रही थीं, आखिरकार उनके तलाक की पुष्टि हो गई है।  जानकारी के मुताबिक मशहूर क्रिकेटर और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक कानूनी तौर पर फाइनल हो गया है और इससे जुड़ी सभी औपचारिकताएं आज कोर्ट में पूरी की जाएंगी।

आज पहुंचेंगे कोर्ट

आज युजवेंद्र और धनश्री को मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे दोनों जज के सामने पेश होंगे और दोनों को कानूनी तौर पर अलग होने का सर्टिफिकेट मिलेगा।

आपसी सहमति से तलाक

जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच तलाक का फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। बांद्रा कोर्ट में मौजूद एक वकील ने इससे जुड़ी जानकारी दी। आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अनबन और तलाक की अटकलें लगाई जा रही थीं।

भगवान का आभार

क्रिकेटर ने भगवान का आभार जताते हुए लिखा, “भगवान ने मेरी जितनी बार रक्षा की है, मैं गिन भी नहीं सकता। इसलिए मैं केवल कल्पना ही कर सकता हूं कि मुझे कब बचाया गया, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है। हे भगवान, हमेशा साथ रहने के लिए शुक्रिया, तब भी जब मुझे इसके बारे में पता भी नहीं था। आमीन।”

 

Yuzvendra Chahal  Instagram Post

यह भी पढ़ें :-

CM बनते ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं रेखा गुप्ता, केजरीवाल को दी थी ऐसी गाली डिलीट करना पड़ गया ट्वीट