स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास लेने पर युवराज सिंह ने लिखी दिल छू लेने वाली बात

नई दिल्लीः इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पांचवा ऐशेज टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी क्रिकेट मैच होगा। ब्रॉड ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में 602 विकेट चटकाए हैं। ओवल में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन ब्रॉड […]

Advertisement
स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास लेने पर युवराज सिंह ने लिखी दिल छू लेने वाली बात

Sachin Kumar

  • July 30, 2023 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पांचवा ऐशेज टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी क्रिकेट मैच होगा। ब्रॉड ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में 602 विकेट चटकाए हैं। ओवल में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन ब्रॉड ने संन्यास का ऐलान किया। अब ब्रॉड के संन्यास लेने पर युवराज सिंह ने दिल छू लेने वाली बातें लिखी हैं।

 

क्या कहा युवराज सिंह ने

युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर ब्रॉड के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि स्टुअर्ट ब्रॉड को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक और रियल लिजेंड, आपकी जर्नी इंस्पायरिंग है. आगे के लिए बधाई ब्रॉडी। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। युवराज सिंह के छह छक्कों को आज भी याद किया जा सकता है।

स्टुअर्ट ब्रॉड का इंटरनेशनल करियर

इंग्लैंड के बांए हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह अभी तक टेस्ट में 602 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में 18 की औसत 3656 रन बनाए हैं। वहीं ब्रॉड ने 121 वनडे इंटरनेशनल में 178 और 56 टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट लिए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड एक ओवर में छह छक्के लगाए थे।

Advertisement