भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं लेकिन जब वो टीम इंडिया के साथ जुड़े तो शुरुआती समय में उन्हें फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह समेत साथी खिलाड़ी बिहारी कहकर पुकारते थे.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं लेकिन जब वो टीम इंडिया के साथ जुड़े तो शुरुआती समय में उन्हें फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह समेत साथी खिलाड़ी बिहारी कहकर पुकारते थे. माही को इस बात का बुरा अवश्य लगता था लेकिन वह ये अच्छी तरह समझते थे कि साथी खिलाड़ी ये सब मजाकिया लहजे में कहते हैं तो इस कारण धोनी इस बात पर खासा ध्यान नहीं देते थे. मगर एक बार युवराज सिंह ने उन्हें कुछ ऐसा कहा, जिसपर महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ ही दी.
दरअसल हुआ यूं कि युवराज सिंह धोनी से पहले ही भारतीय टीम में अपनी पक्की कर चुके थे. धोनी जब 2005 में टीम इंडिया से जुड़े तो वह अक्सर चौके-छक्के लगाने की फिराक करते और ऐसे में अपना विकेट गंवा बैठते. ऐसे में अक्सर युवराज सिंह उन्हें चिढ़ाते और कहते थे कि चौके-छक्के लगाने से कुछ नहीं होता, मैच जिताने वाली इनिंग भी खेलनी पड़ती है. एक दिन जब धोनी इस बात पर बेहद गुस्सा हो गए और उन्होंने पलटकर युवराज सिंह को कहा कि तुम हमेशा गुस्से में क्यों रहते हो? धोनी का ये जवाब सुनकर युवराज सिंह को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और आलम ये रहा कि आगे चलकर दोनों बेहद खास दोस्त बन गए.
टेस्ट क्रिकेट से धोनी संन्यास ले चुके हैं. फिलहाल वो टी-20 और वनडे क्रिकेट खेलते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को खेला जाएगा. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है.
VIDEO: ये हैं IPL इतिहास के पांच बेहतरीन रन आउट, देख आप रह जाएंगे भौचक्के
VIDEO: सिंहली सीखते नजर आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कहा-‘बहुत कठिन है ये’
https://youtu.be/XB7rpvQ0ATg