Yuvraj Singh Six Video: युवराज सिंह ने मालदीव फ्रेंडशिप क्रिकेट सीरीज के दौरान कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. युवराज सिंह ने एक मैच के दौरान अनोखे अंदाज में छक्का जड़ सभी को हैरान कर दिया. उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के 37 वर्षीय ऑलराउंडर युवराज सिंह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उनका जलवा अब भी कायम है. युवराज सिंह इन दिनों एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल युवराज सिंह ने मालदीव फ्रेंडशिप क्रिकेट सीरीज के दौरान कुछ अलग की अंदाज में छक्का जड़ा. उनके इस शॉट का वीडियो क्रिकेट फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. युवी के इस शॉट की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
एयर इंडिया और मालदीव क्रिकेट टीम के बीच फ्रेंडशिप मैच खेला गया. इस मैच में एयर इंडिया की ओर से खेलते हुए युवराज सिंह ने एक बार फिर मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और चौके छक्के जमाए. एयर इंडिया की तरफ से खेलते हुए 9वें ओवर में उन्होंने अलग की अंदाज में शॉट जड़ा. उनके इस शॉट को देख मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गए. इस मुकाबले में युवराज सिंह 6 गेंदों में केवल 17 रन बनाए. लेकिन वह अपने शानदार शॉट को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं.
युवराज सिंह 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. वर्ल्ड पर 2011 में युवराज सिंह को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था, लेकिन अब उनका टीम इंडिया में जगह बनाना बेहद मुश्किल हो गया है.
युवराज सिंह ने आखिरी बार एकदिवसीय मैच 30 जून, 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जबकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी 20 मैच 1 फरवरी, 2017 को बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ था. युवराज सिंह ने भारतीय टीम की तरफ से 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1900 रन बनाए हैं. वहीं युवराज सिंह ने टीम इंडिया की ओर से 304 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8701 रन बनाए हैं. वहीं युवी ने भारत की ओर से 58 टी-20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1177 रन बनाए हैं.
https://www.instagram.com/p/Bt7mn49n9oa/?utm_source=ig_embed
https://twitter.com/sekar_kanna/status/1096722649164771328
This six by @YUVSTRONG12 🔥🔥#YuvrajSingh #TeamIndia pic.twitter.com/aunOnYtF90
— Rooter.gg (@RooterSports) February 18, 2019
https://youtu.be/pZAGg9ZRM-I