Yuvraj Singh Retirement Party In Mumbai: आज मुंबई में युवराज के रिटायरमेंट की पार्टी रखी गई है. जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे पहुंचे. युवराज सिंह की रिटायर्मेंट पार्टी में उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड किम शर्मा पहुंची. इस दौरान युवराज की पत्नी हेज़ल, रवीना टंडन के साथ पति अनिल थडानी, विधु विनोद चोपड़ा, आशीष चौधरी पत्नी समिता बंगारगी चौधरी के साथ, नेहा शर्मा, मसाबा गुप्ता, आशीष पारा और अजीत अगरकर पत्नी फातिमा ग़दियाली, अभिषेक कपूर, करन कुंद्रा, अनुष्का के साथ पार्टी में नजर आएं.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज युवराज सिंह ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया था. विश्व कप की शुरुआत के बाद ही युवराज ने संन्यास की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी थी. जिसके बाद युवराज के कई सेलेब दोस्तों ने उन्हें बेस्ट विशेज भेजीं. इसी बीच युवराज की एक्स- गर्लफ्रेंड किम शर्मा ने भी उन्हें ट्विटर हैंडल के जरिये शुभकामनाएं दी. किम ने अपनी पोस्ट में लिखा कि- “युवराज अच्छा खेला. खेल के कुछ अविस्मरणीय पलों के लिए एक स्टैंडिंग ओवेशन. अगला चरण हेज़ल के साथ बहुत अच्छा हो.” युवराज की पत्नी हेजल कीच ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए युवराज को बधाई देते हुए एक प्यारा सा मैसेज लिखा था. जिस पर किम ने कमेंट करते हुए लिखा-“शाइन ब्राइट यू लवली डूओ.”
वहीं आज मुंबई में उनके रिटायरमेंट की पार्टी रखी गई है. जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारों ने शिरक्कत की है. युवराज की इस पार्टी में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड किम भी पहुंचीं. इस दौरान युवराज की पत्नी हेज़ल, रवीना टंडन के साथ पति अनिल थडानी, विधु विनोद चोपड़ा, आशीष चौधरी पत्नी समिता बंगारगी चौधरी के साथ, नेहा शर्मा, मसाबा गुप्ता, आशीष पारा और अजीत अगरकर पत्नी फातिमा ग़दियाली, अभिषेक कपूर, करन कुंद्रा, अनुष्का के साथ पार्टी में पहुंचे.
https://www.instagram.com/p/BzUmyWGHzMu/
https://www.instagram.com/p/BzTBK8jnQK0/
https://www.instagram.com/p/BzTLf1_HMd0/
https://www.instagram.com/p/BzTBGDEn-SP/
https://www.instagram.com/p/BzTI6BOn1q6/
वहीं युवराज सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें करीब 34 की औसत से 1900 रन बनाए हैं. अपने क्रिकेट करियर के दौरान युवराज ने तीन शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं. जबकि 304 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 36.55 की औसत से 8701 रन निकले हैं. इसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक भी शामिल हैं.
Well played @YUVSTRONG12 A standing ovation for some unforgettable moments in sport . May your next phase be as smashing with @hazelkeech 💕
— . (@kimsharma3) June 10, 2019
https://www.instagram.com/p/Byhd_qEABVa/
https://www.instagram.com/p/BzTKOGxnuoN/
https://www.instagram.com/viralbhayani/
https://www.instagram.com/p/BzTG8e_HQPe/