Yuvraj Singh Retirement Highlights: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. मुंबई के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिटायरमेंट का ऐलान किया. युवराज सिंह 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के हीरो रहे.
नई दिल्ली: साल 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप में मैन ऑफ दे सीरीज का खिताब जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह आज यानी 10 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. युवराज सिंह साउथ मुंबई के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने अपने फेसबुक पेज से लाइव भी किया. युवराज क्रिकेट से संन्यास को लेकर पिछले काफी लंबे समय से गंभीरता से विचार कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट से संन्यास लेने के पीछे बड़ी वजह ये है कि युवी को यूरो टी-20 स्लैम लीग में खेलने का अवसर मिल रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर खुलासा किया है. हालांकि अभी तक मामले पर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड में विश्व कप 2019 खेलने गई हुई है. बता दें कि युवराज सिंह पिछले काफी लंबे समय से भारतीय टीम की ओर से नहीं खेले हैं. युवराज सिंह ने भारतीय टीम की ओर से 40 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं युवराज ने भारत की ओर से 304 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 150 रन रहा. युवी के बल्ले से एकदिवसीय मैचों में 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले हैं. वहीं युवी ने 58 टी-20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1177 रन बनाए हैं. युवराज टी-20 में 8 अर्धशतक लगा चुके हैं.
https://www.facebook.com/yuvirajsinghofficial/videos/441793356656939/
युवराज आखिरी बार आईपीएल सीजन 12 में देखे गए थे. इस दौरान वह मुंबई इंडियन्स टीम के लिए खेले थे, लेकिन इस दौरान उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक यही वजह है कि वह अपने करियर के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं.
https://youtu.be/pZAGg9ZRM-I
Yuvraj Singh Retirement Live News Updates: