Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Yuvraj Singh Ranji Trophy Batting: आईपीएल नीलामी से पहले फॉर्म में दिखे युवराज सिंह, रणजी मैच में तमिलनाडु के खिलाफ खेली आतिशी पारी

Yuvraj Singh Ranji Trophy Batting: आईपीएल नीलामी से पहले फॉर्म में दिखे युवराज सिंह, रणजी मैच में तमिलनाडु के खिलाफ खेली आतिशी पारी

Yuvraj Singh Ranji Trophy Batting: सिक्सर किंग युवराज सिंह ने चंडीगढ़ में रणजी ट्रॉफी मैच में तमिलनाडु के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर फॉर्म में वापस आने के संकेत दे दिए हैं. युवराज सिंह ने ये आक्रामक पारी ऐसे समय में खेली है जब साल 2019 के आईपीएल सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को होगी.युवराज सिंह ने अपनी इस तूफानी पारी में 8 चौके जड़े.

Advertisement
Yuvraj Singh Ranji Trophy Batting: Team India cricketer Yuvraj Signh back in form ahead of Indian Premier League auction 2019
  • December 17, 2018 11:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चंडीगढ़. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी के मैच में फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं. चंडीगढ़ में ग्रुप बी में खेले जा रहे मैच में युवराज सिंह ने तमिलनाडु के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली. युवराज सिंह ने इस पारी में 34 गेंदों का सामान करते हुए 41 रन ठोंके. अपनी पारी के दौरान युवराज सिंह 50 मिनट क्रीज पर टिके. युवराज सिंह ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 8 चौके जड़े. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवराज सिंह ने तमिलनाडु के गेंदबाजों पर किस तरह कहर बरपाया. युवराज सिंह ने ये पारी ऐसे समय पर खेली है जब ठीक एक दिन बाद आईपीएल सत्र 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी.

आईपीएल सत्र 2019 के लिए कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बिक्री होना संदिग्ध माना जा रहा है. उस लिस्ट में युवराज सिंह का भी नाम शामिल है. साल 2018 आईपीएल सीजन में युवराज बल्ले का जौहर नहीं दिखा पाए. युवराज सिंह ने 2018 के इंडियन प्रीमियर लीग में 8 मैच खेले जिनमें उन्होंने महज 65 रन बनाए. जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 20 रन रहा. वहीं युवराज सिंह ने 2 ओवर की बॉलिंग जिनमें उन्होंने 23 रन दिए इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. आईपीएल 2018 में युवराज सिंह के इस प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद करनी बेमानी होगी कि उनपर कौन फ्रेंचाइजी दांव लगाएगी.

https://youtu.be/pZAGg9ZRM-I

जहां तक भारतीय टीम की बात है तो युवराज सिंह ने अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में खेला था. उसके बाद युवराज टीम इंडिया में वापसी करने में नाकाम रहे हैं. वहीं टी20 की बात की जाए तो युवराज सिंह ने 1 फरवरी 2017 को बेंगलुरू में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था. उसके बाद से युवराज सिंह भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है.

IPL Auction 2019: आईपीएल 2019 के लिए 18 दिसंबर को जयपुर में है नीलामी, 346 खिलाड़ियों पर होगी टीम मालिकों की नजर

Mahendra Singh Dhoni is EveryWhere: सचिन तेंदुलकर का दोहरा शतक हो या युवराज सिंह के 6 छक्के या फिर विराट कोहली के 10 हजार रन, दूसरे छोर पर हमेशा महेंद्र सिंह धोनी होते हैं

 

Tags

Advertisement