नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को एक बार फिर टीम सिलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना है. बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि युवराज सिंह को टीम में किस वजह से शामिल नहीं किया गया है. बीसीसीआई की चयनकर्ता कमेटी ने सोमवार को साउथ अफ्रिका टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के ऐलान के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाले तीन टी 20 मैचों के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान किया गया है. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए हैं. टीम की घोषणा के बाद एमएसके प्रसाद ने कहा है कि युवराज को फिटनेस की समस्या के चलते टीम में नहीं चुना गया है. उन्होंने आगे कहा कि युवराज सिंह ने हाल के दिनों में किसी चुनौतीपूर्ण प्रतिस्पर्धा में हिस्सा भी नहीं लिया है.
चीफ सिलेक्टर प्रसाद को यह बताया गया कि युवराज ने टीम इंडिया में प्रवेश के लिए अनिवार्य यो-यो टेस्ट क्लियर कर लिया है तो उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, यह खुशी की बात है कि युवी ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. उन्हें कुछ मैच खेलने दो, फिर अवश्य ही हम उनके नाम पर भी विचार करेंगे.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यी टीम में दो खिलाड़ियों की वापसी हुई है. पहला श्रीलंका टेस्ट से बाहर रहने वाले जसप्रीत बुमराह की अतिरिक्त गेंदबाज के रूप में वापसी हुई है. दूसरा अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ-साथ आराम कर रहे हार्दिक पांड्या भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. पिछले कुछ मैचों से खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल को भी टेस्ट टीम में बने हुए हैं. टीम सलेक्शन से पहले ऐसी चर्चा थी कि शायद अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल को उनके खराब फॉर्म की वजह से टीम में जगह बनाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़े, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चयनकर्ताओं ने दोनों बल्लेबाजों को टीम में जगह दी है.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल. राहुल, श्रेयस अय्यर,एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, मनीष पांडे्य, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, कुलदीव यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थंपी, जयदेव उनादकत.
युवराज सिंह फिटनेस टेस्ट पास कर बोले, मैं असफलता से नहीं डरता हूं
इस खिलाड़ी के कैच का वीडियो देखकर आप रह जाएंगे हैरान, आइसीसी ने बना दिया सुपरमैन
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…