युवराज सिंह-एमएस धोनी की कड़वाहट एकबार फिर आई सामने, प्लेइंग 11 में नहीं दी जगह

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के बीच चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था. भारत की जीत के बाद इंडिया लेजेंड्स के कप्तान युवराज सिंह ने भारत की ऑल टाइम 11 चुनी, जिसमें टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह नही दी है.

एमएस धोनी को प्लेइंग 11 में नही दी जगह

महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के पहले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की सभी ट्रॉफियां जितवाई हैं. भारत के लिए एकसाथ खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के बीच कुछ समय पहले कड़वाहट की भी खबरें आई थीं. युवराज सिंह ने टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एबी डिविलियर्स और एडम गिलक्रिस्ट को चुना है.

युवराज सिंह होंगे टीम के 12th मैन

इस प्लेइंग 11 को चुनते समय टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खुद को इस टीम से बाहर रखा है हालांकि युवराज सिंह टीम में बतौर 12th मैन खुद को जगह दी है. बता दें कि युवराज सिंह का जर्सी नंबर भी 12 है.

युवराज सिंह की ऑल टाइम बेस्ट 11

युवराज सिंह ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट 11 में सचिन तेंदुलकर और रिकी पॉन्टिंग को बतौर ओपनर चुना है. नंबर तीन पर रोहित शर्मा खेलेंगे. मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और एडम गिलक्रिस्ट के कंधों पर रहेगी. बॉलिंग की कमान शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को युवराज सिंह ने थमाई है.

 

ये भी  पढ़ें- माफिया मुख्तार को जेल में दिया गया जहर! सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को जारी किया नोटिस

Today’s Top News: BJP की बैठक में CM योगी ने बताई यूपी में हार की वजह’, सरफिरा’ की कमाई में इजाफा

Tags

Hindi Khabarinkhabarms dhoniyuvraj singhYuvraj Singh All Time 11इनखबरएमएस धोनीयुवराज सिंहहिंदी खबर
विज्ञापन