Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Zim: युवा टीम इंडिया ने 5th T20I मैच में जिम्बॉब्वे को 42 रनों से हराया, 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा

Ind vs Zim: युवा टीम इंडिया ने 5th T20I मैच में जिम्बॉब्वे को 42 रनों से हराया, 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा

Ind vs Zim: भारत और जिम्बॉब्वे के टी20I सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच बीच रविवार, 14 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. भारत ने 18.3 ओवर में जिम्बॉब्वे को 42 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. जिम्बॉब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया और […]

Advertisement
Ind vs zim
  • July 14, 2024 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Ind vs Zim: भारत और जिम्बॉब्वे के टी20I सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच बीच रविवार, 14 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. भारत ने 18.3 ओवर में जिम्बॉब्वे को 42 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया.

जिम्बॉब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और ओपनिंग करने आई यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ज्यादा देर मैदान पर नही टिक सकी. यशस्वी जायसवाल 12 रन और शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हो गए. और भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में जिम्बॉब्वे के सामने 167 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.

सीरीज के अंतिम मैच में ढ़ेर हुई जिम्बॉब्वे

भारत के 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई जिम्बॉब्वे टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आ रहे थे. जिम्बॉब्वे का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया और पूरी टीम 125 रनों पर ही ढ़ेर हो गई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा मुकेश कुमार ने 4 विकेट, तुषार देशपांडे, सुंदर, अभिषेक ने 1-1 विकेट लिया और शिवम दुबे ने दो खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.

4-1 से किया सीरीज पर कब्जा

नए चेहरों से भरी हुई टीम इंडिया को जिम्बॉब्वे पांच मैंचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए रवाना किया गया था. पहले ही मैच में जिम्बॉब्वे से मिली हार के बाद प्रश्न खड़े होने लगे थे कि क्या ये युवाओं से भरी टीम इंडिया जिम्बॉब्वे पर पलटवार कर पाएगी, लेकिन टीम इंडिया सीरीज में बचे हुए चारों मैचों में विपक्षी टीम पर शानदार पलटवार करते हुए चारों खाने चित कर दिया और पहली हार के बाद कोई मैच नही जीतने दिया. भारत की इस यंग ब्रिगेड ने जिम्बॉब्वे को घर में घुसकर 4-1 से हरा दिया.

नए चेहरों ने किया कमाल

जिम्बॉब्वे दौरे के लिए प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, क्योंकि वरिष्ठ खिलाड़ी कुछ समय पहले ही विश्व कप खेलकर लौटे थे. शुभमन गिल की अगुवाई में दौरे पर गई इंडिया के जिम्बॉब्वे के खिलाफ पहले मैच में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था, और बाकि खिलाड़ियों को भी अंतरराष्ट्रीय मैचों का ज्यादा अनुभव नही था. इन नए चेहरों के सहारे भी टीम इंडिया ने विजय पताका फहरा दिया है, यंग लड़कों ने वाकई कमाल कर दिया.

ये भी पढ़ें-ट्रंप के अपने ही बने जानी दुश्मन! पहले दिया 1250 रुपए का चंदा.. फिर मार दी गोली

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के कान को चीरती हुई निकली गोली, ट्रम्प की रैली में संदिग्ध शूटर सहित 2 की मौत

Advertisement