Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली के पास है दुनिया का सबसे महंगा बटुआ, जानिए कीमत…

विराट कोहली के पास है दुनिया का सबसे महंगा बटुआ, जानिए कीमत…

वॉलेट जिसे हम बटुआ भी कहते हैं वह अक्सर काफी सस्ते होते हैं. लोग तो राह चलते मेट्रो स्टेशनों पर वुडलैंड के नाम पर 100 रूपए का बटुआ ले लेते हैं. पुराने लोग तो अक्सर बटुआ के नाम पर अपने अंतर्वस्त्रों में चोर पॉकेट बनवाते थे. लेकिन विराट कोहली की तरह विराट कोहली की बटुए की भी बात अलग है.

Advertisement
  • March 3, 2018 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दिल्लीः विराट कोहली ना सिर्फ एक पॉपुलर क्रिकेटर हैं बल्कि खुद में अपने आप में एक ब्रांड है. हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक उन्होंने ब्रांड वैल्यू के मामले में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान को भी पछाड़ दिया. कोहली को सिर्फ रन बनाने का शौक ही नहीं है बल्कि महंगे-महंगे चीजों को भी रखने का शौक है. जहां पूर्व कप्तान धोनी बाइक्स के शौकीन हैं वहीं कप्तान कोहली को कारों का शौकीन माना जाता है. कोहली के गैराज में बीएमडब्ल्यू एक्स 6 और ऑडी आर-8 जैसी कई महंगी कारे हैं.

कोहली को सिर्फ महंगी कारों का ही नहीं बल्कि महंगे चश्मों और वॉलेट का भी शौक है. वॉलेट जिसे हम बटुआ भी कहते हैं वह अक्सर काफी सस्ते होते हैं. लोग तो राह चलते मेट्रो स्टेशनों पर वुडलैंड के नाम पर 100 रूपए का बटुआ ले लेते हैं. पुराने लोग तो अक्सर बटुआ के नाम पर अपने अंतर्वस्त्रों में चोर पॉकेट बनवाते थे. लेकिन विराट कोहली की तरह विराट कोहली की बटुए की भी बात अलग है.

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर विराट कोहली को एक काले बटुए के साथ देखा गया. एक प्रसिद्ध फैशन वेबसाइट मेन्सएक्सपी के अनुसार विराट ने यह जो बटुआ यानी वॉलेट लिया था मॉर्केट में उसकी कीमत करीब 81 हजार रूपए है. इस वॉलेट के ब्रांड का नाम Louis Vuitton Zippy XL है, जो फ्रांस की लग्जरी बैग और पर्स की एक पॉपुलर ब्रांड है. इस वॉलेट की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1250 डॉलर है, जिसे विश्व का सबसे महंगा वॉलेट भी कहा जा रहा है.

अनुष्का शर्मा की एक्टिंग के कायल हुए विराट कोहली, बोले परी का कोई जवाब नहीं

इन मशहूर ब्रैंड्स की घड़ियां पहनते हैं ये भारतीय क्रिकेटर, कीमत जान उड जाएंगे होश

Tags

Advertisement