नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह फिट होकर टीम से जुड़ गए हैं। बीसीसीआई ने उन्हें खेलने की हरी झंडी दे दी है। खुद बुमराह ने टीम में शामिल होते हुए कहा कि उन्हें आखिरकार खेलने की अनुमति मिल गई है। आईपीएल 2025 में अब तक 4 में से 3 मुकाबले हार चुकी मुंबई इंडियंस को उनकी वापसी से काफी मजबूती मिलेगी।
जसप्रीत बुमराह बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए+ ग्रेड में शामिल हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। हालांकि इस साल की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट अब तक जारी नहीं हुई है। आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और आज वह टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के मुख्य गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 45 मैचों में 205 विकेट, वनडे में 89 मैचों में 149 विकेट और टी20 में 70 मुकाबलों में 89 विकेट अपने नाम किए हैं। जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने के कारण वह लंबे समय तक मैदान से दूर रहे थे। इस दौरान वह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी नहीं बन सके थे, जिसे भारत ने जीत लिया था।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह की कुल नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपये के आसपास है। उनकी कमाई के प्रमुख स्रोत भारतीय क्रिकेट टीम का कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं। उनके पास मर्सिडीज मेबैक S560, निसान GTR, रेंज रोवर वेलार और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी लग्ज़री कारें हैं। बुमराह की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 15 मार्च 2021 को स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी की थी। वर्तमान में वह मुंबई में रहते हैं और उनके पास मुंबई और अहमदाबाद में करोड़ों की प्रॉपर्टी है।
Read Also: राजस्थान की तूफानी गेंदबाज़ी से पंजाब ढेर, आर्चर-संदीप ने उड़ाए विकेट, RR की 50 रन से धमाकेदार जीत!