Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs South Africa: रवि शास्त्री ने की कोहली की ‘विराट’ तारीफ, कहा-बयां करने के लिए नई डिक्शनरी की जरूरत

India Vs South Africa: रवि शास्त्री ने की कोहली की ‘विराट’ तारीफ, कहा-बयां करने के लिए नई डिक्शनरी की जरूरत

वनडे सीरीज में 5-1 की शानदार जीत के बाद कोच रवि शास्त्री ने कप्तान कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कोहली को बयां करने के लिए हमें एक नए ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी की जरूरत है. इसके अलावा शास्त्री ने चहल-कुलदीप की जोड़ी की भी प्रशंसा की.

Advertisement
  • February 17, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सेंचुरियनः टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कप्तान कोहली के तारीफ के लिए ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी को नया शब्द गढ़ने की सलाह दी है. अपनी धारदार कमेंट्री के लिए मशहूर शास्त्री ने मैच के बाद हुए प्रेस कांफ्रेस में यह बात कही. जब एक पत्रकार ने कोहली से उनकी शानदार बल्लेबाजी की तारीफ की तो शास्त्री ने बीच में टोकते हुए कहा कि कोहली की तारीफ करने के लिए आपको एक नया ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी खरीदने की जरूरत है. कोई नया शब्द ही कोहली को बयां कर सकता है.

शास्त्री ने आगे कहा कि जब कोई खिलाड़ी किसी सीरीज में तीन शतकों समेत 500 से ऊपर रन बनाए तो उसके लिए नया शब्द ही गढ़ने की जरूरत है. शास्त्री ने भारतीय टीम की हालिया सफलता के लिए भी कप्तान कोहली को श्रेय दिया. उन्होंने कहा जब किसी टीम का नेता खुद आगे आके प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाड़ी भी अच्छा करने को प्रेरित होते है. शास्त्री ने चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी की भी तारीफ किया.

हालांकि शास्त्री ने कहा कि अभी उनकी टीम 2019 विश्व कप के लिए तैयार नहीं है. शास्त्री ने कहा कि टीम का टॉप ऑर्डर तो चल रहा है लेकिन अभी भी मध्य क्रम की टेस्टिंग की जरूरत है. यहां पर अभी हमें कोई ठोस दावेदार नहीं दिख रहा. मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक अच्छा प्रदर्शन तो कर रहें लेकिन उनमें अभी निरंतरता की जरूरत है. शास्त्री ने टीम के खराब फिल्डिंग पर भी अपनी चिंता जताई.

विराट कोहली के 35वें शतक और साउथ अफ्रीका में जीत पर अनुष्का शर्मा ने इस तरह जाहिर की खुशी

साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया को रास नहीं आया विदेशी खाना तो खिलाड़ियों ने उठाया ये कदम

Tags

Advertisement