Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बहुत देखी ली अकड़, अब मेरे हिसाब से चलो नहीं तो टाटा बाय-बाय! रोहित-विराट से बोले गंभीर

बहुत देखी ली अकड़, अब मेरे हिसाब से चलो नहीं तो टाटा बाय-बाय! रोहित-विराट से बोले गंभीर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के गलत शॉट सिलेक्शन को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए न्यूट्रल गेम खेलने का बहाना बनाने वाले खिलाड़ियों को एक स्पष्ट संदेश दिया।

Advertisement
Rohit Sharma-Virat Kohli and Gautam Gambhir
  • January 1, 2025 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भड़के हुए हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने मेलबर्न में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में पूरी टीम को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया। अब सभी को मेरे प्लान के मुताबिक खेलना होगा, नहीं तो फिर टाटा बॉय-बॉय बोल दिया जाएगा।

बहाना बनाने वाले खिलाड़ियों को संदेश…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के गलत शॉट सिलेक्शन को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए न्यूट्रल गेम खेलने का बहाना बनाने वाले खिलाड़ियों को एक स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को सिचुएशन के हिसाब से खेलना शुरू करना होगा।

6 महीने का टाइम मिला था, अब सब खत्म

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में कहा कि सभी खिलाड़ियों को अपने तरीके से गेम खेलने के लिए 6 महीने का वक्त मिला था। लेकिन अब ये खत्म हो चुका है। अब जो भी खिलाड़ी मेरे प्लान के मुताबिक नहीं खेलेगा, उसे फिर थैंक्यू बोल दिया जाएगा।

मेलबर्न में आखिरी दिन हारी टीम इंडिया

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट टीम इंडिया 184 रन से हार गई। इस हार के बाद अब टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। अब आखिरी मैच 3  जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेला जाएगा। अगर इस मैच को भारतीय क्रिकेट टीम जीतती है तो फिर सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी। वहीं अगर टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो फिर सीरीज 3-1 से हाथ से निकल जाएगी। अगर आखिरी मुकाबला ड्रॉ भी होता है तब भी सीरीज ऑस्ट्रेलिया जीत लेगा।

यह भी पढ़ें-

मेलबर्न में शर्मनाक हार के बाद WTC फाइनल में क्या पहुंच पाएगी टीम इंडिया?

Tags

team india
Advertisement